Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

स्टोक्स ने एक बार फिर से खुद को साबित किया : वॉन

लंदनः पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतकीय पारी खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर से खुद को साबित किया है.

29 वर्षीय स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने करियर का दसवां टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने 356 गेंदों में 176 रन बनाए और अपने करियर की सबसे लंबी पारी खेली. यह दूसरी बार भी था जब स्टोक्स ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 150 से अधिक रन बनाए थे. वॉन ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि स्टोक्स ने फिर से इंग्लैंड के लिए जगह बनाई है.

वॉन ने ट्वीट किया, “इंग्लैंड का सबसे अच्छा खिलाड़ी, इंग्लैंड का सबसे अच्छा क्षेत्ररक्षक और इस समय इंग्लैंड के सबसे प्रभावी गेंदबाज. एक बार फिर से स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए जो कुछ भी किया है, वह कोई और नहीं कर सकता.”

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने डोम सिबली की भी प्रशंसा की, जिन्होंने 312 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया. यह वर्ष 2000 के बाद से इंग्लैंड का सबसे धीमा टेस्ट शतक था. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर घोषित की. जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं.

क्रैग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसेफ क्रमश: छह और 14 रन बनाकर नाबाद रहे. सैम क्यूरन ने सिर्फ 12 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जॉन कैंपबेल को आउट किया. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 437 रन से पीछे है. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close