राजस्थान में कोरोना के 55 नए संक्रमितों के साथ अब तक 4589 मरीज
जयपुर । राजस्थान में 55 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार सुबह कोटा में 29, जयपुर में 11, उदयपुर में 9, बारां-भरतपुर-दौसा-डूंगरपुर-झुंझुनूं व करौली में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4589 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 125 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण के बावजूद अबतक 2646 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 2403 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1373, जोधपुर में 955, उदयपुर में 325, कोटा में 299, अजमेर में 242, नागौर में 156, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 142, भरतपुर में 122, पाली में 100, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जालोर में 64, झुंझुनूं में 53, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, जैसलमेर में 41, बीकानेर में 40, अलवर में 33, चूरू में 31, राजसमंद में 30, दौसा में 29, धौलपुर में 24, सिरोही में 22, सीकर में 19, बाड़मेर में 16, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ़ में 12, करौली में 9, प्रतापगढ़ व बारां में 4-4 संक्रमित हैं।
राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जयपुर के साथ ही जोधपुर व उदयपुर में भी संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। तीनों महानगरों में चिकित्सा विभाग ने हाईरिस्क वाले रोगियों तथा सुपर स्प्रेडर्स पर फोकस कर संक्रमण का फैलाव थामने की कवायद शुरू की है। प्रदेश के अन्य जिलों में प्रवासियों के आगमन के साथ ही नए संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला चल पड़ा है।
प्रदेश में 2 लाख 4 हजार 243 नमूनों की जांच में 4589 संक्रमित मिले हैं, जबकि 2 हजार 385 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में शुक्रवार सवेरे तक कोरोना के 1818 एक्टिव केस हैं। बाहर से राजस्थान आ चुके प्रवासियों में से अब तक 267 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 40 संक्रमित पश्चिमी राजस्थान के जालोर तथा 34 पाली जिले से हैं।