PM मोदी राजस्थान को देंगे 15 हजार करोड़ की सौगात
उदयपुर, 29 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एकदिवसीय यात्रा पर राजस्थान आएंगे। प्रधानमंत्री यहां करीब 15000 करोड़ रुपये से तैयार राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा वह यहां खेल गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान प्रताप गौरव केंद्र जाकर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
करीब चार साल बाद उदयपुर प्रवास पर आ रहे प्रधानमंत्री यहां 873 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली पूरी हो चुकी 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें कोटा में चंबल नदी पर 278 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 6-लेन केबल ब्रिज भी शामिल है। इसके अलावा वह लगभग 556 किलोमीटर के छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। इसमें से अधिकांश परियोजनाएं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना, ग्रामीण गौरव पथ और राजस्थान सड़क क्षेत्र आधुनिकीकरण परियोजना के तहत आती हैं। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से राजमार्गों को चौड़ा करने और राज्य की सड़कों का सुधार और निर्माण कार्य शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी 15,100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इनमे 5,610 करोड़ की लागत से 12 राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य एवं 48 अन्य रास्ट्रीय राजमार्गों का सड़क सुरक्षा कार्य का लोकार्पण करेंगे। 9,490 करोड़ की लागत से बनने वाले 11 राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन करेंगे।
खेल गाँव उदयपुर कार्यक्रम में कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केंद्रीय विधि राज्यमंत्री पी.पी.चौधरी, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृह एवं कानून मंत्री गुलाब चन्द कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, वन, पर्यावरण, युवा मामलों के मंत्री गजेन्द्र सिंह खिंवसर, सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग मंत्री यूनुस खान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, जल संसाधन मंत्री रामप्रताप, तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सहकारी एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक, शहरी विकास और आवास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, राजस्व राज्यमंत्री अमरा राम, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री कमसा मेघवाल भी मौजूद रहेंगे।