Home Sliderदेशनई दिल्ली

PM मोदी राजस्थान को देंगे 15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली, 28 अगस्त :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एकदिवसीय यात्रा पर राजस्थान जाएंगे। प्रधानमंत्री वहां करीब 15000 करोड़ रुपये से तैयार राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं| ऐसे में प्रधानमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। 

प्रधानमंत्री राजस्थान के उदयपुर में 873 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली पूरी हो चुकी 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें कोटा में चंबल नदी पर 278 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एक 6-लेन केबल ब्रिज भी शामिल है। इसके अलावा वह लगभग 556 किलोमीटर के छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। इसमें से अधिकांश परियोजनाएं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना, ग्रामीण गौरव पथ और राजस्थान सड़क क्षेत्र आधुनिकीकरण परियोजना के तहत आती हैं। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से राजमार्गों को चौड़ा करने और राज्य की सड़कों का सुधार और निर्माण कार्य शामिल है।

डेरा प्रमुख राम-रहीम पर आज आएगा फैसला , उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केंद्रीय विधि राज्यमंत्री पी.पी.चौधरी, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गृह एवं कानून मंत्री गुलाब चन्द कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, वन, पर्यावरण, युवा मामलों के मंत्री गजेन्द्र सिंह खिंवसर, सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग मंत्री यूनुस खान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, जल संसाधन मंत्री रामप्रताप, तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सहकारी एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक,शहरी विकास और आवास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, राजस्व राज्य मंत्री अमरा राम, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री कमसा मेघवाल भी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close