PM मोदी करेंगे बुनियादी ढांचा क्षेत्र के प्रदर्शन की समीक्षा
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी प्रमुख रूप से रेलवे और सड़क क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह बैठक आज मंगलवार को शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित होगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में नीति आयोग के अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। समीक्षा बैठक में बुनियादी ढांचा क्षेत्रा के विकास के रास्ते में आने वाली समस्याओं की पहचान और बाधाओं को दूर करने पर जोर दिये जाने की उम्मीद है।
पुणे के टिम्बर मार्केट में लगी आग, 40 घर जलकर खाक !
इस बैठक में सड़क, परिवहन एवं रेलवे समेत सात ढांचागत क्षेत्राों के प्रदर्शन की संबंधित मंत्राालयों के अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ग्राम सड़क योजना, बंदरगाह, हवाईअड्डा तथा कोयला क्षेत्रा की समीक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा, आवास, पेट्रोलियम, बिजली और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों की समीक्षा आठ मई को होने वाली एक अन्य बैठक में करेंगे।