NIA ने जाकिर नाइक को किया भगोड़ा घोषित
नई दिल्ली, 29 जुलाई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विवादित इस्लामिक विचारक ज़ाकिर नाइक को ‘भगोड़ा अपराधी’ घोषित कर दिया है। इससे पहले 19 जुलाई को मुंबई स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने भी कार्रवाई करते हुए जाकिर नाइक का पासपोर्ट रद्द कर दिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी नेटवर्क और गतिविधियों के लिए वित्तीय मदद पहुंचाने के सिलसिले में एनआईए को नाइक की तलाश है। उसने इसी मामले में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक नाइक को ‘भगोड़ा अपराधी’ घोषित किया है। अब ज़ल्द ही सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत उसकी संपत्तियां ज़ब्त करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।
विधायक खरीद-फरोख्त मामले में कांग्रेस लगाएगी ईसी से गुहार
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कुछ आतंकियों ने सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ के दौरान माना था कि उन्होंने ज़ाकिर नाइक की तक़रीरें सुनने के बाद जिहाद के रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला किया था। इस ख़ुलासे के बाद एक जुलाई 1916 को नाइक भारत से फरार हो गया था। केंद्र सरकार ने उसके संगठन को भी ‘ग़ैरकानूनी संगठन’ घोषित कर दिया था। इसके साथ ही सरकार ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी।