NIA की अलगाववादियों के कश्मीर और दिल्ली ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कश्मीर और हरियाणा में अलगाववादियों के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें सवा करोड] रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। छापेमारी जारी है।
एनआईए ने यह छापेमारी कार्रवाई कश्मीर में अलगाववादी नेताओं से कड़ी पूछताछ में मिली जानकारी के बाद की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कुछ नेताओं को पाकिस्तान से हवाला व अन्य माध्यमों से पैसे भेजे जाते हैं। एनआईए ने दिल्ली और हरियाणा में आठ ठिकानों पर और कश्मीर में 14 ठिकानों पर छापे मारे हैं।
भंवरी देवी हत्याकांड : 5 साल बाद आरोपी इंद्रा विश्नोई MP में गिरफ्तार
एनआईए ने इस मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एनआईए दिल्ली के चांदनी चौक, बल्लीमारान सहित सात स्थानों छापेमारी कर रही है। एनआईए ने हुर्रियत के जिन नेताओं के यहां छापे मारे हैं उनमें नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद गाजी बाबा शामिल हैं।