Home Sliderखबरेदेशमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मुंबई में शराब की बिक्री पर लगी रोक, दुकानें बंद कराई गईं

मुंबई । मुंबई नगर निगम के आयुक्त प्रवीण परदेशी ने शहर में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इस वजह से बुधवार को शहर में सभी शराब की दुकानें बंद हैं।

प्रवीण परदेशी ने बुधवार को नया आदेश जारी करते हुए शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगा दी है। इसी तरह राज्य सरकार ने एक ही कतार में 5 दुकानें खोले जाने के आदेश पर भी आज रोक लगा दी है। प्रवीण परदेशी ने कहा कि मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के आसपास पहुंच चुकी है। शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद वाइन शॉप पर बड़े पैमाने पर भीड़ उमड़ने लगी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाने की वजह से शराब व अन्य दुकानों को खोले जाने पर रोक लगाई जा रही है।

रविवार को राज्य सरकार ने राज्य में लाकडाउन में छूट देने की घोषणा की थी। इससे सोमवार को शराब की दुकानें शुरू की गई थी। एइक्साइज विभाग के आयुक्त कांतिलाल उमाप ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को मुंबई में 62 करोड़ 55 लाख रुपये की शराब की बिक्री की गई थी। मुंबई आयुक्त के बुधवार के आदेश के बाद शहर की सभी शराब की दुकानें बंद करवा दी गई हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close