MUMBAI – आईसीयू, ऑक्सिजन बेड परिचालन पर बीएमसी खर्च करेगी 104 करोड़
तीसरी लहर की तैयारी पर काम
मुंबई. मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर को कंट्रोल करने के बाद से ही जिस तरहसभी प्रतिष्ठानों को अनलॉक किया गया तभी से तीसरी लहर आने का अंदेशा जताया जा रहा था. विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद से बीएमसी तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी कर रही थी जो लगातार जारी है. हालांकि बीएमसी का मानना है कि तीसरी लहर आई भी तो संक्रमण की तीव्रता अधिक नहीं रहेगी. इसके बावजूद कोरोना से निपटने की तैयारी जोरों पर है. तीसरी लहर से निपटने के लिए बीएमसी ने बीकेसी, दहिसर, सोमैया, कांजुरमार्ग व मालाड जंबो कोविड सेंटर में 748 आईसीयू और 4099 ऑक्सिजन बेड तैयार कर रही है.
बीएमसी ने अपने पांचों जंबो कोविड सेंटर में आईसीयू, ऑक्सिजन व नॉन ऑक्सिजन बेड के तीन महीने के परिचालन व देखरेख के लिए ठेकेदारों को जिम्मेदारी देने का फैसला किया है जिस पर कुल 104 करोड़ 91 लाख 71 हजार रूपये खर्च होने का अनुमान है. इसकी मंजूरी के लिए बीएमसी प्रशासन ने स्थायी समिति के पास प्रस्ताव भेजा है.
15 अगस्त के बाद मुंबई में कई प्रतिबंधों में छूट दी गई , जिससे बाजारों, समुद्र तटों व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ी है. मुंबई में कोरोना मरीजों की दैनिक संख्या घट कर 190 पर आ गई थी. लेकिन अनलॉक के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. फिलहाल बीएमसी सतर्क है, और फूंक फूंक कर कदम उठा रही हैं. पहली लहर में मरीजों की संख्या कम होने के बाद जो लापरवाही बरती गई थी उसे अब दोहराना नहीं चाहती है. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा है कि दिसंबर में कोरोना की स्थिति दखने के बाद ही जंबो कोविड सेंटर व बेड के बारे में निर्णय लिया जाएगा.
बीएमसी के बीकेसी जंबो कोविड सेंटर में 108 आईसीयू के परिचालन व देखरेख पर 5.63 करोड़ रूपये , मालाड जंबो सेंटर में 190 आईसीयू, 1536 ऑक्सिजन बेड के लिए 34.51 करोड़ रूपये , दहिसर जंबो सेंटर में 100 आईसीयू, 613 ऑक्सिजन बेड व 117 नॉन ऑक्सिजन बेड के लिए 14 करोड़ रूपये से अधिक , कांजुरमार्ग जंबो सेंटर में 150 आईसीयू, 1200 ऑक्सिजन व 300 नॉन ऑक्सिजन बेड के लिए 28. 23 करोड़ व सोमैया जंबो सेंटर में 200 आईसीयू , 750 ऑक्सिजन व अन्य के लिए 22. 47 करोड़ रूपये खर्च करेगी. काकानी ने बताया कि अभी मुंबई में दहिसर, नेस्को, बीकेसी , वर्ली , मुलुंड व भायखला सहित कुल 6 जंबो कोविड सेंटर एक्टिव हैं इन जंबो कोविड सेंटर में उपलब्ध 16 हजार बेड में से 1700 पर ही मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल बेड क्षमता का सिर्फ 11 प्रतिशत है। इसके अलावा मालाड व कांजुरमार्ग सेंटर बीएमसी के कब्जे में आ गया है , जल्द ही सायन स्थित जंबो सेंटर भी तैयार हो जाएगा. जिससे इलाज के लिए और बेड उपलब्ध हो जाएंगे.
मुंबई में 410 नये मरीज, 4 की मौत
मुंबई में सोमवार को नये मरीजों की संख्या 410 रही जबकि 4 की मौत हुई. इसी तरह महाराष्ट्र में 1,736 नये मिले और 36 मरीजों की मौत दर्ज की गई.24 घंटे के दौरान मुंबई में 28,319 लोगों की जांच की गई.
मुंबई के आंकड़े
कुल टेस्ट-107,57,354
कुल पॉजिटिव केस- 74,81,68
कुल मौत- 16,162
कुल ठीक हुए- 72,44,21
डबलिंग रेट- 1096 दिन
चाल/ स्लम सील- 0
इमारतें सील- 56
राज्य के आंकड़े
कुल टेस्ट- 6,03,03,740
कुल पॉजिटिव केस- 65,79,608
कुल मौत- 1,39,578
कुल ठीक हुए- 64,04,320