Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

MP : 6 किसानों की मौत , परिजनों को एक-एक करोड़ के मुआवजे का ऐलान

भोपाल, 07 जून = मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान छह किसानों की मौत के बाद सरकार ने उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इससे पहले राज्य सरकार ने 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन मामला जोर पकड़ने के बाद इसे बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया। वहीं घायलों को सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक राशि देने की घोषणा की है।

मंदसौर में किसान आंदोलन उस समय उग्र हो गया जब मंगलवार को पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई। मरने वालों में कन्हैयालाल (40), बबलू (30), चैनराम पाटीदार (30), अभिषेक पाटीदार (18), सत्यनारायण पाटीदार और आरिफ नामक किसान शामिल हैं। वहीं, घायलों में सुरेंद्र(30) को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है।

फैक्टरी की दीवार गिरने से बच्चों सहित आठ की मौत

मुरली (30) का भी मंदसौर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। किसानों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई। सीएम ने बैठक में चर्चा कर घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए। देर रात सीएम ने मृतक किसानों को एक एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में हम किसान परिवार के साथ खड़े हैं। मृतक किसानों के परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने की बात सीएम ने कही है। घायल किसानों का इलाज भी सरकार की ओर से नि:शुल्क कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रशासन को निर्देश दिए थे कि किसानों पर सख्ती न करें, बल्कि चर्चा करें।

Related Articles

Back to top button
Close