Maharashtra Board HSC Result 2018 : महाराष्ट्र 12 वीं के रिजल्ट घोषित , लडकियों ने फिर मारी बाजी
मुंबई : Maharashtra Board HSC Result 2018: Maharashtra board HSC result की घोषणा हो गई है. इस साल 12वीं में कुल 88.41फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे. कोंकण डिविजन (94.85 फीसदी) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, जबकि नासिक (86.13 फीसदी) में पासिंग पर्संटेज सबसे खराब है. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. जहां 12वीं में 92.36 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं वहीं लड़कों का पासिंग पर्संटेज 85.23 फीसदी रहा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और result.mkcl.org पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
इससे पहले कई बार रिजल्ट की तारीखों को लेकर अफवाहें उड़ी थीं और बोर्ड की ओर से इस पर सफाई भी दी गई थी. लेकिन आखिरकार आज रिजल्ट आ गया. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध हो गया हैं . जो स्टूडेंट MSBSHSE HSC examination में सफल होंगे वे आगे ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं. उम्मीद है कि रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर देगी.
इस साल 14 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट ने महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी. यह परीक्षा 21 फरवरी 2018 से 20 मार्च 2018 के बीच आयोजित की गई थी.
Maharashtra Board HSC Result 2018: Updates
30 मई, 2018, 1:00 am: महाराष्ट्र बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है.
30 मई, 2018, 12:30 am: ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट को रिजल्ट के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार बोर्ड ने अभी तक 10वीं के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं. CBSE ने 29 मई को 10वीं के नतीजे घोषित किए थे.
30 मई, 2018, 12:00 am: 12वीं में 92.36 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं वहीं लड़कों का पासिंग पर्संटेज 85.23 फीसदी रहा.
30 मई, 2018, 9:30 am: रिजल्ट का ऐलान पहले सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे रिजल्ट वेबसा पर उपलब्ध होंगे.
30 मई, 2018, 9:15 am: इस बार साइंस स्ट्रीम से 5 लाख 80 हजार 820, आर्ट्स स्ट्रीम से 4 लाख 79 हजार 863 और कॉमर्स से 3,66,756 स्टूडेंट ने HSC की परीक्षा दी थी. वहीं, 57 हजार 693 उम्मीदवार ने वोकेशनल पेपर दिए थे.
30 मई, 2018, 9:00 am: Maharashtra Board 12th result आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
30 मई, 2018, 11:34 am: कोंकण डिविजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, जबकि नासिक में पासिंग पर्संटेज सबसे खराब है.
30 मई, 2018, 11:32 am: इस साल 12वीं में कुल 88.41फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे.
30 मई, 2018, 11:30 am: इस तरह चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: HSC Examination Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल डालें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें.
30 मई, 2018, 11:20 am: प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के रिजल्ट की घोषणा.
30 मई, 2018, 10:57 am: Maharashtra HSC result 2018 mahresult.nic.in और result.mkcl.org पर जारी किए जाएंगे.