Home Sliderखबरेबिज़नेस

mAadhaar ऐप : अब आधार कार्ड साथ रखने की जरुरत नहीं , यूज करे ये ऐप

नई दिल्ली, 19 जुलाई : अब पेपर के रुप में आधार कार्ड लेकर चलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सरकार की डिजिटल पहल के तहत इसे मोबाइल पर भी लेकर चला जा सकता है। इसका तरीका है एमआधार ऐप जो वर्तमान में केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। 

यूआईएडीआई द्वारा बनाई गई इस ऐप को डाउनलोड करने और रजिस्टर करने के बाद आधार कार्ड या संख्या लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध आधार से लिंक इस ऐप में नाम, जन्मतिथि, लिंग और पते के साथ-साथ फोटोग्राफ भी होगा।

‘mAadhaar’ एंड्रॉयड ऐप लॉन्च, जानें इस ऐप के बारे में

आधार के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, ”#mAadhaar लॉन्च किया जा रहा है- अब अपने आधार को मोबाइल पर रखें।

एमआधार ऐप के इस्तेमाल के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। ऐसा नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इसे जुड़वाएं। ऐप में बायोमेट्रिक लॉक फीचर है जिससे डेटा एकदम सुरक्षित रहेगा। यह अभी बीटा वर्जन में है। 

एमआधार में समय आधारित एक बार उपयोग में आने वाला पासवर्ड (टीओटीपी) फीचर है। यह एसएमएस से मिलने वाले ओटीपी से बेहतर है और इसके माध्यम से जानकारी पहले से बेहतर ढंग से सुरक्षित रखी जा सकती है। 

Related Articles

Back to top button
Close