कोटा-बीकानेर में मिले 18 नये संक्रमित, राजस्थान में मरीजों की संख्या 579 हुई
जयपुर । राजस्थान में राजधानी जयपुर के बाद अब अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार सुबह कोटा में 14 और बीकानेर में 4 नये मरीजों में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 579 हो गई है।
कोटा में मिले 14 नये संक्रमित कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र तलघर व चंद्रघाटा में मिले हैं। जबकि, बीकानेर में मिले 4 संक्रमित कोरोना के कारण दम तोड़ चुकी महिला के रिश्तेदार है। इनमें एक महिला व तीन छोटे बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के हॉटस्पॉट बन रहे इलाकों में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने का प्रयास कर रहा है। प्रदेश में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के कारण राज्य सरकार अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में सर्वाधिक 221 मरीज हैं। इसके अलावा जोधपुर में 43, कोटा में 33, झुंझुनूं में 31, भीलवाड़ा में 28, टोंक व जैसलमेर में 27-27, बांसवाड़ा व बीकानेर में 24-24, झालावाड़ में 12, चूरू में 11, भरतपुर में 9, दौसा में 7, अलवर में 6, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर, सीकर, नागौर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित नामांकित हो चुके है। प्रदेश में अब तक 22 हजार 349 नमूने लिए गए, जिसमें से 579 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 20 हजार 698 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है। अभी 1 हजार 72 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 579 संक्रमितों में तब्लीगी जमातियों समेत 527 राज्य के, 2 इटली के नागरिक तथा 50 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है।