जियो प्लेटफॉर्म्स में 8 हफ्ते में निवेश का आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये के पार
नई दिल्ली। जियो दुनिया की टॉप डिजिटल कंपनियों की सूची में शामिल होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को कर्ज मुक्त बनाने के लिए मुकेश अंबानी लगातार प्रयास कर रहें हैं। इसी का परिणाम है कि आठ हफ्ते के भीतर जियो प्लेटफॉर्म्स में दस निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।
दरअसल एक ही दिन में दो निवेशकों के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने की घोषणा की है। पहले टीपीजी ने 0.93 फीसदी हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ रुपये में खरीदी थी, जिसके बाद एल केटरटन ने 0.39 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1,894.50 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान 13 जून को किया।
गौरतलब है कि पिछले आठ हफ्तों में निवेशकों 10 निवेशों के जरिए आरआईएल के जियो प्लेटफॉर्म्स में 22.38 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए कुल 1,04,326.95 करोड़ रुपये का निवेश किया है। दरअसल ये निवेश 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था। फाइनेंसियल एक्सपर्ट ने बातचीत में बताया कि ये मुकेश अंबानी की कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि मौजूदा हालात के बावजूद रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेशक लगातार निवेश करे रहे हैं।
जियो प्लेटफॉर्म्स में 10 निवेशकों का निवेश इस प्रकार है:-
-सबसे पहले 22 अप्रैल को फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा निवेश था। फेसबुक ने जियो में करीब 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदते हुए 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
-फेसबुक के बाद 5 मई को सिल्वर लेक कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी और 5,665.75 करोड़ रुपये का निवेश किया।
-इसके कुछ दिन बाद 8 मई को फिर से अमेरिका की विस्टा इक्विटी पार्टनर्स कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 फीसदी शेयर खरीदे और 11,367 करोड़ रुपये में डील पूरी हुई।
-फिर 17 मई को जियो प्लेटफॉर्म्स को एक और निवेशक मिला और ग्लोबल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने 1.34 फीसदी हिस्सेदारी को 6,598.38 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
-इसके बाद 22 मई को जियो प्लेटफॉर्म्स को पांचवां निवेशक मिल गया। अमेरिका की इक्विटी कंपनी केकेआर ने कंपनी में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीद ली।
-गत 5 जून को जियो में अबूधाबी के वेल्थ फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट ने 1.85 फीसदी की हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ रुपये में खरीदी।
-फिर 5 जून को ही प्राइवेट इक्विटी फंड सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ रुपये में खरीद ली।
-इसके कुछ दिनों के बाद 8 जून को कंपनी को आठवां निवेशक मिल गया। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने कंपनी में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी 5683.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
-ताजा निवेश में शनिवार, 3 जून को अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल ने जियो में 4546.80 करोड़ का निवेश किया है। उसने कंपनी में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
13 जून देर रात तक एक और डील की खबर आ गई कि जियो प्लेटफॉर्म्स को दसवां निवेशक मिल गया है। एल कैटरटॉन ने भी 1894 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उसने जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। (एजेंसी, हि.स.)