जडेजा को याद आई विश्व कप सेमीफाइनल की हार,कहा- वह दिन सबसे बुरे दिनों में से एक है
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के हाथों 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार को याद करते हुए कहा कि वह दिन सबसे बुरे दिनों में से एक है।
जडेजा ने ट्वीटर पर उस मैच की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमने जीतने की अपनी पूरी कोशिश की थी, लेकिन कम पीछे रह गए। सबसे बुरे दिनों में से एक।”
बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में हुए आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला गया था।
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे और फिर भारत को 221 रनों पर आउट कर दिया था। जडेजा ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी और 77 रन बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। धोनी रन आउट हो गए थे और इसी के साथ भारत की तमाम उम्मीदों को झटका लगा था। (एजेंसी, हि.स.)