Sports.नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज व आईपीएल-10 में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से टी 20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वेस्टरैंड ओपन के फाइनल में हारे वेलवन सेंथिलकुमार
कोलकाता के खिलाफ कल खेले गए 84 रनों की मैच जिताऊ पारी के साथ ही टी 20 में उनके 4341 रन पूरे हो गए। रैना ने 153 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम था और रैना ने मामूली अंतर से विराट के 4264 के इस आंकड़े को पार किया है। विराट कोहली ने 142 मैचों में टी20 में 4 हजार से अधिक रन पूरे किए हैं।