नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। खराब फॉर्म में चल रहे गुजरात के कप्तान सुरेश रैना से आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी ने करार को तोड़ दिया है जिसके कारण रैना को 35 करोड़ का नुकसान हुआ है।
बता दें कि आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ 3 साल तक के लिए अनुबंध किया था, जिसमे उन्हें 35 करोड़ रुपए मिलने थे। लेकिन रैना के खराब प्रदर्शन को देखकर कंपनी ने उनसे किया करार तोड़ लिया। आईओएस के प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने एक चैनल से बात करते कहा कि यह तीन साल का करार था।
इस तरह ट्विटर पर उड़ाया जा रहा हैं धोनी का मजाक
जब पूछा गया कि 35 करोड़ रुपए का वादा कैसे पूरा नहीं हो पाया, तो नीरव ने कहा की हमने जो कुछ किया था, उसके प्रदर्शन पर आधारित था। भारतीय टीम में शामिल होने और बाहर होने के बावजूद, दोनों पक्षों की अपेक्षाओं से मेल नहीं खाया गया। एथलीट को बाहर जाना और उन स्तरों को प्राप्त करने के लिए निश्चित स्तर पर प्रदर्शन करना होगा। हम उनसे अच्छी शर्तों पर दूर जा रहें हैं। हम उसे उसके भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं।