हरियाणा विस चुनाव : पांच विधानसभा क्षेत्र से 60 उम्मीदवार अजमाएंगे भाग्य
करनाल । हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के दौरान करनाल जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 98 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जांच-पड़ताल के बाद 23 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए थे और 13 उम्मीदवारों ने सोमवार को वापस ले लिए। अब महज 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
सोमार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने वालों में नीलोखेडी विधानसभा क्षेत्र से पांच उम्मीदवार, इन्द्री विधानसभा क्षेत्र से 1, करनाल विस क्षेत्र से 3, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से 2 तथा असंध विधानसभा क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं।
उन्होंने बताया कि नीलोखेडी विधानसभा क्षेत्र में भरे गए 21 नामांकनों में से 3 नामांकन पत्र रद्द हो गए, जबकि 5 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। इनमें मुनीश कुमार, सरिता सिंह, ज्ञान चंद, राजेन्द्र सिंह और सूबे सिंह शामिल हैं। इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में भरे गए 15 नामांकनों में से 3 नामांकन पत्र रद्द हो गए तथा एक उम्मीदवार राजेश कुमार ने नाम वापस ले लिया है। करनाल विधानसभा क्षेत्र में भरे गए 20 नामांकनों में से पांच के रद्द हो गए। एक उम्मीदवार ने तीन नामांकन दिए थे, जिनमें से दो रद्द हो गए। शेष 13 में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। जिनमें राज कुमार, जगमती व ईश्वर शर्मा शामिल हैं। अब 10 उम्मीदवार महज मैदान में है।
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में भरे गए 20 नामांकनों में से चार रद्द हो गए। दो उम्मीवारों ने नाम वापस ले लिए, जिनमें जगरूप और प्रोमिला शर्मा शामिल हैं। अंसध विधानसभा क्षेत्र में भरे गए 22 नामांकनों में से 8 नामांकन पत्र रद्द हो गए। जबकि 2 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें उषा देवी और बलराज शामिल हैं। एजेंसी हिस