एफए कपः मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा चेल्सी
खिताबी मुकाबले में आर्सेनल से होगा सामना
लंदन। एफए कप के दूसरे सेमीफाइनल में चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार देर रात खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने काफी धीमी शुरुआत की।
मैच का पहला गोल हाफ टाइम से ठीक पहले आया। ओलिवियर गिरौद ने गोल कर चेल्सी को 1-0 की बढ़त दिला दी।हालांकि यह गोल यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डी गिया की गलती से हुआ। डेविड गेंद को रोक सकते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
दूसरा हाफ शुरू होने के तुरंत बाद,मेसन माउंट ने गोल कर चेल्सी की बढ़त 2-0 कर दी और यह गोल भी गोलकीपर डेविड डी गिया की गलती की वजह से ही हुआ। मैच के 74वें मिनट में हैरी मागुइरे ने एक और गोल कर चेल्सी की बढ़त 3-0 कर दी।
मैच के 85वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडिस ने फ्री-किक के माध्यम से गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड का खाता खोला और स्कोर 3-1 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही चेल्सी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना एक अगस्त को आर्सेनल से होगा। आर्सेनल ने पहले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। (एजेंसी, हि.स.)