Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

CM के तस्वीर की आरती उतार , लोगो ने की निजी स्कूलों की फीस कम करने की मांग !

वाराणसी, 08 मई (हि.स.)। निजी विद्यालयों के मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का क्रम थम नहीं रहा। सोमवार को भी सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस के बैनर तले टाउनहाल स्थित भारतेन्दू पार्क में जुटे अभिभावकों बच्चों संग कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के तस्वीर की आरती उतार कर कहा कि योगी अंकल रहम करियें अब तो फीस कम करवाइयें। आपके निर्देश के बावजूद निजी विद्वालय फीस वृद्धि लगातार कर रहे है।

14 मई को मनेगा हिन्दू विजयोत्सव, CM योगी करेंगे शिरकत

अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार के निर्देश के बावजूद विद्यालय प्रबन्धन की मनमानी थम नहीं रही। नये शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने की ओर है लेकिन न तो विद्यालय प्रबन्धन ने फीस कम की और न ही सरकार ने ठोस कदम उठाया। प्रदर्शन में मुकेश जायसवाल, मो.जुबेर, नन्द कुमार टोपी वाले आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Close