खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

CM देवेंद्र फडणवीस फिर बाल बाल बचे , हेलीकाफ्टर चालक के सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा

मुंबई (11 जनवरी) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हेलीकाफ्टरएक बार फिर भाईंदर में हादसे का शिकार होते होते बचा .

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मीरा भायंदर में विकास के कई योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे .लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हेलीकाफ्टर उस समय हादसे का शिकार होने से बच गया जब उनका हेलीकाफ्टर भायंदर के आमदार नरेंद्र मेहता के स्कूल सेवन इलेवन के बगल में मौजूद मौदान में उतनरे वाले था |

आदर्श घोटाला : अशोक चव्हाण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

उसी दौरान अचानक हेलीकाफ्टर लैंड करने के दौरान पायलट को दो इमारतों के बीच केबल का वायर दिखाई दिया समय रहते पायलेट ने हैलीकॉप्टर को ऊपर उठा दिया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया | इस घटना के बाद दोनों इमारतों के बीच लगे केबल को तोड़ कर उतारा गया और इस लापरवाही के लिए ग्राउंड जांच कराने वाले इंजीनियर पर कार्यवाई की गई है | 

चौथी बार हुआ हादसा 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ यह हादसा आज चौथी बार हुआ है . इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकाफ्टर 25 मई 2017 को लातुर से मुंबई आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसी तरह 7 जुलाई 2017 को अलीबाग में मुख्यमंत्री हेलीकाफ्टर के पंखे से घायल होते- होते बचे थे। 9 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री के हेलीकाफ्टर में क्षमता से अधिक वजन हो जाने की वजह से आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। 

Related Articles

Back to top button
Close