Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

CBSC बोर्ड : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू

नई दिल्ली, 09 मार्च = केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं देश और विदेश में गुरूवार को शुरू हो गईं। परीक्षाओं का यह दौर अब 29 अप्रैल तक चलेगा।

इस वर्ष 8.86 लाख छात्र 10वीं कक्षा के लिए पंजीकृत हैं, जो पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में 15.73 प्रतिशत अधिक है। वहीं 10.98 लाख छात्रों ने 12 वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जो पिछले साल की संख्या से 2.82 प्रतिशत अधिक है। आज 10वीं कक्षा की वोकेशनल विषयों की परीक्षा हुई जबकि 12वीं की अंग्रेजी कोर एवं इलेक्टिव विषयों की परीक्षा हुई।

ये भी पढ़े : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से , विपक्ष के हंगामे के आसार.

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए देश में 34 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं जबकि विदेश में 134 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र खाड़ी देशों में बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close