CBSC पेपर लीक : दोबारा होगी 12वीं की अर्थशास्त्र और 10वीं गणित की परीक्षा
नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं गणित और 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। फिलहाल दोबारा होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम नहीं घोषित किया गया है।
इस साल सीबीएसई बोर्ड के पेपर लीक की चर्चा थी। पुलिस कुछ मामलों की जांच भी कर रही है। बुधवार को सीबीएसआई ने इन दो विषयों की दोबारा परीक्षा लेने की पुष्टि की। 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।
महात्मा गांधी हत्या मामले की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
इस साल पांच मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई के मुताबिक इस साल दसवीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।