Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

CBI ने तपस दत्ता को किया गिरफ्तार, न्यायालय में करेंगे पेश

नई दिल्ली, 13 जुलाई : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रांची (झारखंड) के आयकर आयुक्त तपस कुमार दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर चल रहे पद का दुरुपयोग और रिश्वत लेने के मुकदमे में उन्हें गुरुवार को रांची कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

दरअसल सीबीआई ने बुधवार को उनके रांची और कोलकाता स्थित कुल 23 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें करीब 3.5 करोड़ रुपये की नकदी और पांच किलो सोना जब्त किया था। इस मामले में जानकारी देते हुए सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि सीबीआई ने कोलकाता और रांची में कुल 23 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें दत्ता और अन्य का आवास भी शामिल है। 

कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि दत्ता और अन्य के खिलाफ भष्ट्राचार के आरोपों में एफआईआर दर्ज करने के बाद कोलकाता में 18 स्थानों पर और रांची में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने दत्ता के आवास से 3.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इसके अलावा पांच किलो सोना भी जब्त किया गया। दत्ता के घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी एजेंसी ने बरामद किए हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close