BMC चुनाव 2017 : CM व ठाकरे परिवार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने किया मतदान.
Maharashtra. मुंबई, 21 फरवरी= महाराष्ट्र में महानगर पालिका, जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए होने वाले मतदान में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उदधव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे ) अध्यक्ष राज ठाकरे सहित अनेक नेताओं ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता के साथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में मतदान किया।
ये भी पढ़े : BMC चुनाव : सितारे पहुंचे वोट डालने , कहा- वोटिंग करना हमारा कर्तव्य.
इसी तरह मुंबई में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उदधव ठाकरे, मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे और महाराष्ट्र के राज्यमंत्री व रत्नागिरी के पालकमंत्री रवींद्र वायकर ने पत्नी के साथ मुंबई में मतदान किया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री व राकांपा नेता अजीत पवार ने बारामती में तो सहकार मंत्री सुभाष देशमुख ने सोलापुर में मतदान किया है।
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने भी परिवार सहित मतदान किया है।