मुंबई.बिहार विधान सभा चुनाव में किश्मत आजमाने वाले शिवसेना के उमीदवारों को चुनाव आयोग ने बिस्कुट चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. हालांकि शिवसेना ने इस चुनाव चिन्ह को स्वीकार करने से इंकार किया है.
बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू और शिवसेना के के चुनाव चिन्ह मिलते जुलते होने के कारण जदयू ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का चुनाव चिन्ह जप्त कर लिया गया था. शिवसेना और जेएमएम का चुनाव चिन्ह तीर धनुष है. जबकि जदयू का चुनाव चिन्ह तीर है.
बिहार चुनाव में अपने बलबूते 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली शिवसेना ने तीर धनुष के स्थान पर ट्रैक्टर चलाता किसान, गैस सिलेंडर या बैट में से एक चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग चुनाव आयोग से की थी. लेकिन चुनाव आयोग ने इन तीनों को छोड़ बिस्कुट चुनाव चिन्ह दिया है. शिवसेना की तरफ से बिस्कुट चुनाव चिन्ह पर आपत्ति जताई गई है.