बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो रेट से जुड़ी लोन पर ब्याज दरें 0.40 फीसदी घटाईं
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो दर से जुड़े लोन की ब्याज दर में 0.40 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के साथ ही अब बैंक की रेपो दर से जुड़ी लोन दर 7.05 फीसदी सालाना होंगी। नई दरें 8 जून से प्रभावी होंगी।
बैंक ने जारी एक विज्ञप्ति ने बताया कि घर, शिक्षा, वाहन, लघु उद्योग (एमएसएमई) इत्यादि रेपो दर से जुड़े सभी कर्ज की ब्याज दर में 0.40 फीसदी की कटौती की गई है। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सभी श्रेणियों के बैंक कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में भी 0.20 फीसदी कटौती की घोषणा की है। ये दरें भी 8 जून से प्रभावी होंगी।
उल्लेखनीय है कि इसके बाद एक साल की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 7.90 फीसदी से घटकर 7.70 फीसदी हो गई। वहीं, 6 महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी हो गई है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पिछले महीने रेपो दर को 0.40 फीसदी घटाने के बाद सावर्जनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने अपनी लोन पर ब्याज दरें घटाई हैं। इसमें पंजाब नैशनल बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)