98 फीसदी गरीब गृहणियों को मिला उज्जवला योजना का लाभ
भदोही, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वांचल के भदोही ज़िले में उज्जवला योजना के तहत 98 फीसदी गरीब परिवार की गृहणियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना का लाभ अब तक 20 करोड़ लोग ले चुके है।
भाजपा सांसद विरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पेट्रोलियम पदार्थों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मीटिंग में यह जानकारी दी गई। । इस योजना के तहत सभी के रसोई तक गैस कनेक्शन देना सरकार की प्राथमिकता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इच्छुक और पात्र लाभार्थी अपने प्रार्थना पत्र सम्बन्धित गैस एजेन्सी अथवा जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कर सकते है। इन जगहो से उसका संकलन कर उसे पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि मई माह से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्रता की विरूद्ध जांच होनी है। जिसमें डोर-टू-डोर सत्यापन किया जाना है। इस जांच में गैस कनेक्शन की उपलब्धता की जांच भी की जानी है, तथा जांचोपरान्त ग्रामसभा की खुली बैठक भी पूरी की जायेगी।
इस दौरान समस्त गैस एजेन्सी जनपद भदोही को निर्देशित किया गया कि इन जांचों की खुली बैठक के समय ही उज्जवला गैस कनेक्शन हेतु इच्छुक व पात्र व्यक्ति के द्वारा अपना प्रार्थना पत्र भी उपलब्ध करा दिया जायेगा। समीर सहगल द्वारा अवगता कराया गया कि जनपद भदोही में व्यवसायिक गैस कनेक्शन की संख्या बहुत कम है। प्रति कनेक्शन घरेलू गैस की खपत काफी अधिक है प्रति कनेक्शन घरेलू गैस की खपत काफी अधिक है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल होटलों के साथ साथ मैरेज लॉन अन्य प्रतिष्ठानों ही जांच करें।
इस दौरान मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, आरके शेट्टी एक्जीक्यूरिक डायरे फाइनेन्स इण्डियन ऑयल, अतुल कुन्ज प्रबंधक इण्डिया, एवंम अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।