60 करोड़ की चरस के साथ चार गिरफ्तार !
सहारनपुर, 15 मार्च (हि.स.)। मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर सीबीआई और नारकोटिक्स विभाग की सयुंक्त टीम ने बुधवार को सियालदह एक्सप्रेस से 60 करोड़ की चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से पूछताछ कर इनके अन्य गिरोह को पकड़ने के लिए टीम को लगया गया।
ये भी पढ़े : एयर फोर्स का चेतक हेलीकॉप्टर हवा में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित.
सीबीआई टीम के अनुसार उन्हें मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से करोड़ों रुपये के चरस लाया जा रहा हैं। भरोसे पर टीम ने नारकोटिक्स की सयुंक्त टीम के साथ सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर दबिश डाला। जम्मू से आ रही सियालदह एक्सप्रेस के जनरल वार्ड से टीम ने एक परिवार व उनके कब्जे से एक बड़े बोरे को उतरवाया। स्टेशन मास्टर के रुम में लेकर जाकर जब बोरे को खोला गया तो 150 किलो से ज्यादा की चरस व नशीला पदार्थ बरामद हुआ। टीम के अनुसार पकड़े गए माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत 60 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। सीबीआई द्वारा की गई कार्यवाही से स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। पकडे़ गए चार लोगों को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पूछताछ की जा रही हैं।