मनीला, 11 अगस्त : फिलीपींस के उत्तरी द्वीप लूजोन में शुक्रवार देर रात भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 थी। भूकंप में जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। भूकंप के झटके राजधानी मनीला तक महसूस किए गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, भूकंप के बाद मनीला में राष्ट्रपति भवन को खाली करा लिया गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर बाहर सड़क पर आ गए। हालांकि संयुक्त राज्य भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.6 नापी थी। भूकंप स्थानीय समयानुसार देर रात 1:28 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र 10.7 किलोमीटर दक्षिण-पूर्वी नासूगबू के बाटांगास प्रांत में 168 किलोमीटर (104 मील) जमीन से नीचे था।
यह भी पढ़े : कोरियाई संकट : किम जोंग युद्ध के लिए तैयार , तो ट्रंप बोले कर देंगे बमों की बारिश
फिलीपींस के ‘वोलकेनोलॉजी और सिस्मोलॉजी’ संस्थान की ओर से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन भूकंप के और झटके आने की आशंका जताई गई है।