गोपेश्वर, 29 अगस्त : लामबगड़ के समीप बंद बद्रीनाथ हाईवे को एनएच द्वारा भारी मशक्कत के बाद 32 घंटे बाद मंगलवार को अपराह्न डेढ़ बजे के आसपास खोल दिया गया है। हाईवे खुलने से धाम की यात्रा पर पहुंचे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
जनपद में हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे सोमवार की सुबह बाधित हो गया था। जिसके कारण बद्रीनाथ धाम की यात्रा केे लिए पहुंचे तीर्थ यात्री पैदल ही यात्रा कर रहे थे। लामबगड़ में पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा आने से बंद हो गया था। जिसे एनएच द्वारा मंगलवार को अपराह्न बाद खोल दिया गया है। मार्ग खुलने के बाद यहां फंसे यात्रियों के वाहनों को उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है।