Home Sliderखबरेविदेश

इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 23 की मौत

बगदाद । इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 3 से 7 नवम्बर तक 23 लोगों की मौत हो गई और 1077 लोग घायल हो गए। घायलों में सुरक्षा बल के सदस्य भी शामिल हैं। यह जानकारी इराकी स्वतंत्र उच्च मानवाधिकार आयोग ने दी। आयोग ने कहा है कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में से 201 को रिहा कर दिया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के मानवाधिकार प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले ने कहा था कि इराक में अशांति के दौरान 1 अक्टूबर से 7 नवम्बर के बीच 269 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अवधि में इराकी सुरक्षा बलों के सदस्यों सहित कम से कम 8,000 लोग घायल हुए हैं।

इराक में लोग अक्टूबर से आंदोलनरत हैं। लोग आर्थिक सुधार, बेहतर रहने की स्थिति, सामाजिक कल्याण और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग कर रहे हैं। कर्फ्यू यहां आम बात हो गई। बगदाद और पांच अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बाधित है। हालांकि सरकार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल और चुनाव कानून में बदलाव का वादा किया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close