Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
2020 से 3 करोड़ कमर्शियल वाहन होंगे कबाड़
कबाड़ वाहनों का निष्पादन सरकार के लिए बनेगा परेशानी का सबब
नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय कमेटी ने शुक्रवार को वाहन स्केप नीति की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है । इसके अनुसार 1 अप्रैल 2020 से 20 साल से ज्यादा पुराने कमर्शियल वाहन अब सड़कों पर नहीं चल सकेंगे। अनुमान है वर्तमान में 2 करोड़ 80 लाख वाहन देश में लगभग 20 साल पुराने हैं। जो 2020 तक 3 करोड़ हो जाएंगे।
इन पांच शहरों में ट्रायल पर चलेंगे 10 रुपए के प्लास्टिक नोट, नहीं बंद होगा 2000 के नोट
प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव नरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्क्रैप नीति को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमिताभ कांत के अतिरिक्त वित्त, सड़क, भारी उद्योग और स्टील मंत्रालयों के सचिव भी बैठक में उपस्थित थे।