2जी घोटाला: ए. राजा के खिलाफ बहस पूरी, फैसला 5 जुलाई के बाद
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ टू-जी घोटाले मामले में बुधवार को दलीलें खत्म हो गईं। मंगलवार और बुधवार को ए राजा की तरफ से दलीलें पेश की गई। पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल टू-जी जज ओपी सैनी ने पांच जुलाई को अगली तिथि नियत की है जिसमें स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। पांच जुलाई के बाद कोर्ट इस मामले पर फैसला सुनाएगी।
कल राजा ने टू-जी अलाटमेंट की तुलना चीन से युद्ध के समय बिजली आपूर्ति के नियम में किए गए अचानक बदलाव से की। सुनवाई के दौरान जज ओपी सैनी ने कहा कि आप अपनी दलीलें आज से कल तक खत्म कर लीजिए। इस मामले की सुनवाई पिछले छह साल से हो रही है। हमें भी इस पर जल्द फैसला करना है। इसे फैसले के लिए सुरक्षित करना होगा। जज ओपी सैनी ने संकेत दिया कि इस मसले पर वे जुलाई में फैसला सुना सकते हैं।
एमसीडी चुनाव नतीजे पर बोले शशी थरूर , कांग्रेस ने की बेहतर शुरुआत
आपको बता दें कि टू-जी घोटाले का ट्रायल पिछले छह साल से रोजाना चल रही थी। टू-जी घोटाला यूपीए सरकार के दौरान हुआ था जिस समय ए राजा केंद्रीय दूरसंचार मंत्री थे।