खबरेस्पोर्ट्स

15वीं जीत के साथ तीसरे सबसे सफल कप्तान बने कोहली.

Sports. नई दिल्ली, 13 फरवरी=  बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट में 208 रनों से हराने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। कप्तान विराट कोहली की अपनी कप्तानी में यह 15वीं जीत है और इसके साथ ही वह मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़कर भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं।

ये भी पढ़े : टेस्ट मैच : भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया.

अजहर ने अपनी कप्तानी में 47 टेस्टों में 14 जीते थे। महेंद्र सिंह धोनी 60 टेस्टों में 27 जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान है। सौरभ गांगुली 49 टेस्टों में 21 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। विराट ने इस मैच में उतरने के साथ ही सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में बिशन सिंह बेदी (22 टेस्ट) को पीछे छोड़ दिया है। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (25), राहुल द्रविड़ (25), कपिल देव (34), नवाब पटौदी (40), सुनील गावस्कर (47), मोहम्मद अजहरुद्दीन (47), सौरभ गांगुली (49) और महेंद्र सिंह धोनी (60) हैं।

Related Articles

Back to top button
Close