112वें दिन भी डटे रहे सोशल ऑडिट सदस्य
लखनऊ, 29 अगस्त : निर्धारित मानदेय देने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को भी सोशल ऑडिट सदस्य धरने पर डटे रहे। सदस्यों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। सभी लोग बीते 112 दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में आन्दोलनरत हैं।
सोशल ऑडिट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदस्यों को समस्याओं को दूर किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सदस्य सरकार की उपेक्षा का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि 15 मई को विधानसभा का भी घेराव किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने मुख्यमंत्री से बात कराकर आश्वस्त किया कि जल्द ही सदस्यों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हरेन्द्र ने सदस्यों को हर माह एक निर्धारित मानदेय देने व दूर-दराज की ग्राम पंचायतों में बैठक करने के लिए यात्रा भत्ता दिये जाने की मांग उठाई। इसके साथ ही दो मई को प्रकाशित विज्ञप्ति जिसकी अन्तिम तिथि 7 जून है, उसे निरस्त कर वर्ष 2016-17 में चयनित सदस्यों के नियुक्ति की बात कही। इस दौरान दुर्गा प्रसाद, हरिवंश सिंह, नीलम गौतम सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।