Sports. नई दिल्ली, 13 फरवरी = बांग्लादेश की टीम भले ही भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 208 रनों से हार गई हो, लेकिन इस हार के बावजूद बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकर रहीम ने भारतीय टीम के खिलाफ एक रिकार्ड बना लिया है। मुश्फिकर रहीम पहले ऐसे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2 शतक लगाए हों। उन्होंने यह मुकाम हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन हासिल किया।
ये भी पढ़े : 15वीं जीत के साथ तीसरे सबसे सफल कप्तान बने कोहली.
मुश्फिकर रहीम ने 235 गेंदों में शतक लगाया जिसमे उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। ईशांत शर्मा की गेंदबाजी का श्फिकर रहिम ने काफी अच्छे से मुकाबला किया और उनको विकेट लेने नहीं दिया. मुश्फिकर रहिम के उंगली में भी चोट लगी, लेकिन उन्होंने बिना हार माने ये बेहतरीन पारी खेली। मुश्फिकर रहिम के शतक की बदौलत भारत को जीत के लिए पांचवे दिन का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 262 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों की संघर्षपूर्म पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।