हार्दिक पटेल ने थामी लालटेन, तेजस्वी ने कहा- भाई, जलाते रहना है ये मोहब्बत…………
पटना, सनाउल हक़ चंचल
पटना : पाटीदार आंदोलन अनामत समिति के संयोजक एवं गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी छाप छोड़ने वाले हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर लालटेन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा है, गांव में बिजली चले जाने पर उन्होंने लालटेन जलाकर अंधेरा दूर किया. हार्दिक पटेल के इस बयान को तेजस्वी यादव ने लपक लिया और अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न के बारे में दिये गये बयान को आगे बढ़ा दिया.
दरअसल, हार्दिक पटेल ने अपने हाथ में लालटने थामे हुए एक तस्वीर साझा करते एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है, आज मैं अपने गांव आया हूं. लेकिन, आज गांव में बिजली चली गयी तो मैंने लालटेन जलायी और अंधेरा दूर किया. बहुत काम आता है लालटेन. आज पता चला.
लालू के जेल जाने से अंदर ही अंदर टूट रहीं हैं राबड़ी, कारण जानकर हैरान हो जायेंगे आप
हार्दिक पटेल के ट्वीट को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने री-ट्वीट करते हुए लिखा, हार्दिक भाई, नफरतों के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है. अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है. डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है. नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है.