Home Sliderदेशनई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगी जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस संबंधी खबरों के प्रकाशन-प्रसारण पर रोक को लेकर सुनवाई

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने चार जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खबरों को मीडिया द्वारा प्रसारित और प्रकाशित करने से रोकने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने भी इसे लिस्ट करने से इंकार कर दिया है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि चार जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रकाशन और प्रसारण कर मीडिया न्यायपालिका की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इसलिए तत्काल प्रभाव से इसके प्रकाशन, प्रसारण और चर्चा पर रोक लगाई जाए। बतादें कि सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठतम जजों ने पिछले 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कामकाज पर आपत्ति जताई थी। जिसे अखबार, टीवी और वेबसाइटों पर खासा तवज्जो दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close