Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोली निर्भया की मां कानून में देर है, लेकिन अंधेर नहीं

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। निर्भया के माता-पिता ने न्यायतंत्र पर भरोसा जताते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चारों आरोपियों के मृत्युदंड सजा बरकरार रखने के फैसले का स्वागत किया है। फैसले पर निर्भया की मां ने कहा, ‘कानून में देर है, लेकिन अंधेर नहीं, लेकिन नाबालिग को सजा न मिलने का दुख सारी जिंदगी रहेगा।’

वहीं निर्भया के पिता बद्री ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘निर्भया के साथ पूरे देश को न्याय मिला| अब फांसी की सजा का इंतज़ार रहेगा।’

निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखी है। इस निर्णय के अनुसार अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश की फांसी की सजा कायम रहेगी।

स्मृति ईरानी ने हस्तशिल्पकारों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई के बाद अदालत ने 27 मार्च को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोषियों की ओर से हाई कोर्ट के मौत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close