Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

सीवान जेल से निकालकर तिहाड़ जेल लाया गया शहाबुद्दीन.

National.नई दिल्ली, 19 फरवरी = सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर माफिया डॉन और आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से निकालकर दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया है। शनिवार को बड़ी गोपनीय तरीके से सीवान जेल से शहाबुद्दीन को निकाला गया था। जेल सूत्रों के अनुसार शहाबुद्दीन को तिहाड़ की जेल संख्या-1 मे रखा गया है। इसमें सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है। शहाबुद्दीन को जिस जेल में रखा गया है। वहां कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल सूत्रों के अनुसार सुरक्षा को देखते हुए शहाबुद्दीन को एम्स न ले जाकर तिहाड़ में ही उसका मेडिकल करवाया जायेगा।

ये भी पढ़े : अमित शाह की मौजूदगी में , कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रवि किशन.

रेल यात्रियों को हुई तकलीफ…….

शहाबुद्दीन को बिहार से तिहाड़ पहुंचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स, बिहार मिलिट्री पुलिस के तकरीबन 50 कमांडो ट्रेन में शहाबुद्दीन की सुरक्षा में लगाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरीके से निर्देश जारी किया था कि शाहबुद्दीन को बिना किसी वीआईपी सुविधा के दिल्ली लाया जाए उसी का पालन करते हुए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में शहाबुद्दीन को दिल्ली लाया गया। एस-2 कोच में सीट नंबर 1 से 16 तक शाहबुद्दीन और सुरक्षाकर्मियों के लिए रिजर्व कराया गया था। ऐसे में बाकी सुरक्षाकर्मियों के लिए बैठने की जगह बनाने के लिए एस-2 कोच के बाकी मुसाफिरों को एस-1 और एस-3 कोच में चलती ट्रेन में शिफ्ट किया गया। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि एस-2 कोच के यात्रियों के लिस्ट में शहाबुद्दीन का नाम नहीं था।

Related Articles

Back to top button
Close