नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। साइप्रस के लरनाका में चल रहे आईएसएसएफ शॉटगन विश्वकप में भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। ओलंपियन मैराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा और शिराज शेख की भारतीय पुरुष स्कीट निशानेबाज तिकड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और इनमें से कोई भी फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया।
शॉटगन का यह तीसरा और अंतिम विश्वकप चरण है जिसके बाद निशानेबाज रूस के मॉस्को में अगस्त के अंत में होने वाली शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। 94 निशानेबाजों के मुकाबले में मैराज 125 में से 120 का स्कोर कर 22वें स्थान पर रहे। चौथी सीरीज तक उनके पास छह निशानेबाजों के फाइनल राउंड में जाने का मौका था लेकिन पांचवीं और अंतिम सीरीज में तीन निशाने चूकने का मैराज को नुकसान उठाना पड़ा। फाइनल में पहुंचे छह निशानेबाजों में तीन का स्कोर 122 था। अंगद बाजवा 118 के स्कोर के साथ 31वें और शिराज 109 के स्कोर के साथ 77वें स्थान पर रहे।