मुंबई (ईएमएस)। भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने कहा अगले दिनों में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक के लिए खुद को फिट बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा विश्व रैंकिंग में स्थान बनाना मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। मेरा सारा ध्यान कामनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर है। श्रीकांत ने कहा कॉमनवेल्थ गेम्स को ज्यादा प्राथमिकता देने का ही नतीजा है कि मैंने हाल में कई अहम टूर्नामेंटों में भाग नहीं लिया, जिससे वह रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकते थे।
श्रीकांत ने कहा उनका लक्ष्य टूर्नामेंट क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचकर रैंकिंग अंक हासिल करने की जगह टूर्नामेंट जीत कर नंबर एक रैंकिंग हासिल करने पर है। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरे लिए कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में पदक जीतना ज्यादा जरूरी है। अगर मेरा लक्ष्य नंबर एक बनने का होता तो मैं पिछले साल फ्रांस ओपन के बाद चीन और हॉन्गकॉन्ग ओपन में खेलता।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरह की फॉर्म में था, इन दोनों टूर्नामेंटों के क्वॉर्टरफाइनल तक पहुंच जाता और वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर आ जाता, लेकिन मैं टूर्नामेंट में जीत के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर आना चाहता हूं। इस लिए चोट से उबरने के लिए मैंने अपने शरीर को अतिरिक्त समय दिया।’