लालबाग के राजा के चढ़ावे में लोगो ने चढ़ाए हजार रुपये के प्रतिबंधित नोट
मुंबई, 09 सितम्बर : मुंबई के प्रख्यात लालबाग के राजा के चढ़ावे में एक लाख 10 हजार रुपये के एक हजार रुपये के प्रतिबंधित नोट चढ़ाए गए हैं। इन नोटों की संख्या 110 है। वहीं इस बार नगदी का चढ़ावा कम आया है। उल्लेखनीय है कि गत नवम्बर में हजार और पांच सौ की नोटों को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
कुछ काला धन जो बैंकों में नहीं जमा हो पाए थे, उन हजार और पांच सौ की नोटों को यदा कदा पुलिस विभाग कार्रवाई करते हुए बरामद कर रहा था। अब कुछेक लोगों ने लालबाग के राजा की दान पेटी में एक हजार रुपए के प्रतिबंधित नोटों को डाला है। उन नोटों की संख्या 110 है। इस तरह से एक लाख,10 हजार रुपए के प्रतिबंधित नोट लालबाग के राजा के चरणों में अर्पित किए गए हैं।
नाशिक में 187 बच्चों की मौत, नाशिक की तुलना गोरखपुर से न की जाए: मुख्यमंत्री
इस बार लालबाग के राजा को 5 करोड़ 80 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ा है। उसमें एक लाख,10 हजार रुपये के प्रतिबंधित नोटों का समावेश है, जिनकी गणना नहीं की गई है। इस बार चढ़ावे के रकम में कमी आई है, पिछले वर्ष यह रकम आठ करोड़ के आसपास थी। लालबाग के राजा के चरणों में 5.5 किलो सोना और 70 चांदी का चढ़ावा आया है।