रविवार को सोनिया करेंगी गुजरात कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात
नई दिल्ली, 19 अगस्त : राज्यसभा चुनाव में खासे संघर्ष और उठापठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को मिली जीत के बाद पार्टी में खासी सक्रियता दिखाई दे रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को गुजरात के स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगी।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात कांग्रेस के नेता जहां गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले, वहीं अहमद पटेल की जीत के बाद कांग्रेस के वफादार विधायक 20 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी दिल्ली आकर मुलाकात करेंगे। बुधवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष रविवार को मिलने का समय मांगा था। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से उन्हें रविवार को मुलाकात के लिए बुलाया गया है।
इससे पहले चुनावी तैयारियों को लेकर गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली आकर अहमद पटेल और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान प्रदेश संगठन में जिम्मेदारियों के बंटवारे, चुनाव की रणनीति व उम्मीदवारों को लेकर बातचीत की थी।
पार्टी की नई रणनीति के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश के चेहरों के बल पर चुनावी मैदान में उतरेगी। चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार तो करेंगे, लेकिन कोशिश रहेगी कि गुजरात चुनाव को मोदी-बनाम राहुल न बनने दिया जाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना था कि यह राज्य का चुनाव है और राज्य के चेहरों और नामों के दम पर ही लड़ा जाएगा। भाजपा में नेताओं की कमी है, इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे की जरूरत पड़ रही है।
माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद गुजरात चुनाव में भाजपा अपना पूरा जोर लगा देगी, क्योंकि गुजरात के चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल रहेंगे।