यूपी : इस मौत के रास्ते से गुजरते हैं राहगीर
कानपुर देहात, 12 सितम्बर : रसूलाबाद कस्बे में पीडब्लूडी को बड़ी घटना का इन्तजार है। रसूलाबाद से जाने वाली सभी सड़कों को कटीले बबूल के पेड़ों ने घेर रखा है। जिससे कस्बे में सड़क दुर्घटनाएं बढ गई हैं। रसूलाबाद से बिसधन की ओर जाने वाली सभी सड़कों में बबूल के कटीले पेड़ों ने रास्ते को बंद कर दिया है। रास्ते मे लगे पेड़ों की वजह से सामने से आ रहे वाहन नहीं दिख पाते हैं।
जिससे लोगों को रास्ते से निकलने में असुविधा होती है। वहीं, रास्ते से जा रहे राहगीरों में हमेशा ये डर बना रहता है कि कब कौन सा तेज रफ्तार वाहन सामने से न आ जाए और कोई बड़ी घटना न हो जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजमर्रा का काम करने वाले सभी ग्रामीण जान पर खेल कर उन रास्तों का सफर तय करते है।
मुठभेड़ में घायल दो लुटेरों को दबोच पुलिस ने लूटी राइफलें की बरामद
कई छोटे-मोटे हादसे होते भी रहते है। वहीं, पीडब्लूडी को कई बार पेड़ हटवाने की सूचना दी गई है पर अभी तक इस समस्या का निदान नही हुआ है। लगता है पीडब्लूडी को बड़ी घटना का इंतजार है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष है।