Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

म्हाडा में तबादला घोटाला, गृहनिर्माण विभाग ने मंगाई रिपोर्ट

मुंबई, 08 जुलाई : म्हाडा में अधिकारियों के तबादले में हुए भ्रष्टाचार का मामला गरमाने के बाद गृहनिर्माण विभाग ने तबादला किये गए अधिकारियों की सूची मंगाई है। इससे पसंदीदा स्थान पर नियुक्ति पाने में कामयाब अधिकारियों में खलबली मच गई है। बताया जाता है कि मई के अंत में गृहनिर्माण विभाग में एकमुश्त तबादले किये जाते हैं, पर इस बार एक-एक तबादले किये गए हैं।

गौरतलब है कि गृहनिर्माण विभाग अंतर्गत म्हाडा और एसआरए सहित अनेक विभाग कार्यरत हैं। इन विभागों में प्रत्येक वर्ष मई महीने में तबादले किये जाते हैं। यह तबादले एकमुश्त रूप में किये जाते हैं, पर इस बार जो तबादले किये गए हैं उसके आदेश एक-एक कर जारी किए गए हैं। 

इसी क्रम दो कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया, इसमें से एक एसआरए का अमीर अभियन्ता बताया जाता है। अधिकारियों के तबादले में हुए घोटाले का मामला प्रकाश में आने के बाद गृहनिर्माण विभाग ने तबादला सूची मंगाई है। गृहनिर्माण विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, इस पर म्हाडा और एसआरए अधिकारियों की नजरें लगी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button
Close