महाराष्ट्र : कल्याण में गुस्साए किसानों ने पुलिस की गाड़ियां जलाई
मुंबई, 22 जून = नेवाली विमानतल के लिए सरकार द्वारा जबरन भू संपादित करने को लेकर नाराज हुए किसानों ने डोंबिवली-बदलापुर पाईप लाइन रोड पर डावलपाड़ा गांव में पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। साथ ही कल्याण-मलंगगढ़ रास्ते को जाम करके रखा है।
गौरतलब है कि ब्रिटिशकाल में दूसरे महायुद्ध के दौरान सेना ने नेवाले गांव की जमीन को हवाईपट्टी के लिए लिया था, उसके बाद यह जमीन पुन: किसानों को मिल गई थी। पर अब नौसेना ने इस जमीन पर दावा करते हुए कंपाउंड वाल डालना शुरू कर दिया है।
राष्ट्रपति चुनाव : कांग्रेस की अगुवाई में 17 विपक्षी दलों की बैठक आज
नौसेना और सरकार के जबरी रवैए से आहत किसानों ने उग्र रूप धारण करते हुए डोंबिवली-बदलापुर पाईप लाइन रोड पर डावलपाड़ा गांव में पुलिस गाड़ी में आग लगा दिया और टायर जलाकर मलंगगढ़ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।
किसानों ने अपनी मांग को लेकर आंदोलन करने में बाधक बने पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी बरसाया है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र के सात से आठ गांवों की जमीन पर नौसेना व सरकार ने कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर नेवाली विमानतल बनाए जाने की योजना है।