मध्यकमान ने मनाया सेना सेवा कोर का 257वां स्थापना दिवस
लखनऊ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी स्थित मध्यकमान में शुक्रवार को सेना सेवा कोर का 257वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाली महिला जवानों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी ने कहा कि सेवा कोर का राष्ट्र निर्माण में काफी योगदान रहा है। सेना के ऑपरेशनों के दौरान कोर का योगदान भूला नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि सेना सेवा कोर का मुख्य दायित्व देष में तैनात सैन्य फार्मेशनों के लिए राशन, पेट्रोलियम उत्पाद, हवाई रखरखाव, मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट व पशु परिवहन उपलब्ध कराना है। यह कोर आधुनिक, सूचना तकनीकी एवं नेटवर्क सेंटर आर्गनाइजेशन के रूप में विकसित करने सतत कार्यरत है।
पच्चीस वर्षों से अधिक के अपने गौरवशाली इतिहास में इस कोर के सैन्यकर्मियों ने अनेकों वीरता एवं विशिष्ट पदक हासिल किये हैं, जिनमें – 02 मिलिट्री क्राॅस, 01 अशोक चक्र, 01 महावीर चक्र, 04 कीर्ति चक्र,, 14 वीर चक्र, 21 शौर्य चक्र,133 सेना मेडल, 146 मेंशन-इन-डिस्पैच तथा 01 जीवन रक्षक पदक शामिल हैं।
इस अवसर पर मध्य कमान के वरिष्ठतम एएससी सैन्यधिकारी मेजर जनरल पीपी सिंह सहित एएससी के भूतपूर्व सैन्यकर्मियों ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।