Sports. नई दिल्ली, 13 फरवरी= भारत ने सोमवार को आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी के उतरी जिम्बाब्वे टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आई और पूरी टीम 28.5 ओवर में केवल 60 रन के योग पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने केवल 9 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। भारत की तरफ से पूनम यादव ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये।
ये भी पढ़े : टेस्ट मैच : भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया.
भारतीय पारी में वेदा कृष्णमूर्ति ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। मोना मेशरम 21 और हरमनप्रीत कौर 11 रन पर नाबाद रही। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। जिससे जिम्बाब्वे के केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। उसकी ओर से एम मुसोंडा ने सर्वाधिक 26 और पी मरांगे ने 12 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाज पूनम यादव ने 7.5 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 18 रन पर दो और मानसी जोशी और सोनी यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।